Love On Pubg Game : पब्जी पर हुआ प्यार तो राजस्थान और यूपी के प्रेमियों में हुई तकरार

Uk Tak News

Love On Pubg Game : पब्जी गेम आजकल युवाओं की पसंद बना हुआ है, तो वहीं पब्जी पर एक अनोखा प्रेम – प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां पब्जी खेलने के दौरान हुए प्यार के चलते राजस्थान और उत्तर प्रदेश से दो युवक अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए उत्तराखंड पहुंचे लेकिन दोनों आपस में ही भिड़ गए।

Love On Pubg Game :    Love On Pubg Game

गेम खेलते हुए प्यार :

दरअसल हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती को पब्जी गेम खेलते हुए दो दोस्तों से प्यार हो गया और यह दोनों राजस्थान और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जब लड़की ने दोनों को हल्द्वानी बुलाया तो दोनों युवक लड़की के घर के सामने ही आपस में भिड़ गए। हंगामा बढ़ने पर लड़की के परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले गई। हालांकि लड़की को पुलिस ने घर वापस भेज दिया।

Love On Pubg Game

Love On Pubg Game :वहीं पुलिस ने भी इन दोनों युवकों को वार्निंग देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक ही पब्जी में प्रोफेशनल खिलाड़ी है। जिनका गेम देखकर युवती ने उनसे दोस्ती की थी वहीं ये पूरा मामला शहर भर में चर्चाओं में हैं। Love On Pubg Game

 

ये भी पढ़ें : बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा और सुहाना खान की फिल्म का टीजर रिलीज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *