Kedarnath Helicopter Accident : केदारनाथ में बाल-बाल बचे हेलीकॉप्टर में सवार यात्री
Kedarnath Helicopter Accident : हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ धाम आ रहे यात्री बाल- बाल बचे। लैंडिंग के दौरान पायलट का हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण खो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Kedarnath Helicopter Accident : एडवाइजरी जारी :
दरअसल केदारनाथ में एक निजी हेलीकॉप्टर यात्रियों से सवार था और लैंडिंग के समय लहराने के बाद जमीन से टकराकर वापस हवा में उठ गया, हालांकि पायलट ने हेलीकप्टर पर नियंत्रण पाया और सुरक्षित हेलीकॉप्टर को लैंड करवा दिया। इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है और सभी सकुशल केदारनाथ धाम पहुंच गए। लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एडवाइजरी जारी की और निजी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को सख्त एडवाइजरी सुरक्षा मानकों को कड़ाई से पालन करने के लिए भी कहा गया।
Kedarnath Helicopter Accident : वहीं इस एडवाइजरी में परिचालकों की गतिविधियों की जानकारी के लिए भी स्पोर्ट चेक की योजना बनाई गई और हेलीकॉप्टर के साथ हुई घटना की जांच के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी