JP Nadda In Uttarakhand : जेपी नड्डा ने विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही राहुल गांधी पर लगाया आरोप

Uk Tak News

JP Nadda In Uttarakhand : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय रह गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारक राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं।

आज जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा की। जिसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में उत्तरकाशी की जनसभा को भी संबोधित किया।

JP Nadda In Uttarakhand:

राहुल गांधी पर तंज : JP Nadda In Uttarakhand

JP Nadda In Uttarakhand : भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर हिंदू कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी राम मंदिर निर्माण को लटकाने का काम करते थे, वो आज गंगा की आरती कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक मुहावरा बोला कि “हाथी के दांत दिखाने के कुछ और” ,  साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेसियों को भी मंदिरों में जाना सिखा दिया। वहीं जेपी नड्डा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सो भी जताया और कहा कि वह ममता के प्रतिक थी।

ये भी पढ़ें: भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 उम्र में निधन, देश में राष्ट्रीय शो​क घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *