Job Advertisement Viral : आलसी और दुखी लोग नौकरी के लिए यहां करें अप्लाई, नहा कर ज़रूर आए

Uk Tak News

Job Advertisement Viral : इंडिया में नौकरी पाना आसान काम नहीं है। नौकरी पाने के लिए पढ़ा लिखा होने के साथ डिग्री और टैलेंट होना बेहद जरूरी ।है लेकिन एक नौकरी ऐसी है जहां आपको डिग्री और टैलेंट की जरूरत नहीं है आपका आलसी और दुखी रहना ही इस नौकरी के लिए पर्याप्त है।

Job Advertisement Viral :

Job Advertisement Viralजॉब का विज्ञापन :

अगर आपके अंदर यह दोनों बुरी आदतें हैं तो आपके लिए यह जॉब एकदम परफेक्ट है। बता दें कि इस जॉब के बारे में लोगों को विज्ञापन के जरिए बताया जा रहा है। दरअसल एक दुकान के बाहर एक विज्ञापन लगाया गया था। जिसकी फोटो किसी शख्स ने खींचकर उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दी और अब यह जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है के विज्ञापन वास्तविक है या किसी ने प्रेंक के तौर पर लगाया था।

वायरल विज्ञापन में लिखा है कि स्टाफ की जरूरत है और कैंडिडेट आलसी और दुखी जरूर हो। ताकि वह यहां पहले से काम कर रहे स्टाफ के साथ घुल मिल सके अपना रिज्यूम लेकर आए और आने से पहले नहा जरूर लें। Job Advertisement Viral

Job Advertisement Viral : लोगों को यह जॉब खासा उत्साहित कर रही है, क्योंकि इस जॉब में किसी तरह का टैलेंट या फिर कोई डिग्री होना जरूरी नहीं है।

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड का गैंगस्टर दाऊद को मारने के लिए पहुँच था पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *