Indian Army Force : सेना के जवानों की बस नदी में गिरी 26 जवान थे मौजूद
Indian Army Force : भारतीय सेना के जवानों से भरी बस बड़े हादसे का शिकार हो गई 26 जवानों को ले जा रही बस अचानक श्योक नदी में गिर गई हादसे के कारण 7 जवानों की मौके पर मृत्यु हो गई और कई जवान घायल बताए जा रहे हैं हालांकि हादसे वाली जगह पर जवानों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया |
Indian Army Force :
Indian Army Force : आपको बता दें कि लद्दाख की श्योक नदी में करीब 50 60 फिट गहराई में सेना की बस गिर गई सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसल कर नदी में जा गिरी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है इस घटना को लेकर सेना की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयरपोर्ट से भी संपर्क सादा गया है उन्हें इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है |
Indian Army Force : वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के कई सैनिकों की दुःखद मृत्यु पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
ये भी पढ़ें : अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद का क्या है सीक्रेट?