Income Tax Notice : रिक्शा चालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस
Income Tax Notice :यूपी के एक रिक्शा चालक को आयकर विभाग का 3 करोड़ का नोटिस मिला ,जिसके बाद रिक्शा चालक के हाथ पाँव फूल गए और रिक्शा चालक मथूरा थाने पहुंच गया

Income Tax Notice : थाने पहुंचकर रिक्शा चालक ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई साथ ही रिक्शा चालक प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो डालकर अपनी आपबीती सुनायी ,रिक्शा चालक ने बताया की उसने जन सुविधा केंद्र में पैन कार्ड के लिए आवेदन करवाया था

Income Tax Notice :
Income Tax Notice : आयकर विभाग के अधिकारियो ने रिक्शा चालक प्रताप को फ़ोन कर 3,47,54,896 रुपये का टैक्स भरने को कहा ,लेकिन प्रताप की माने तो उसकी जगह उसके नाम पर किसी और ने जीएसटी नंबर लिया हुआ है जिसपर आयकर अधिकारियो ने छानबीन की और बतया की पहले भी इस जीएसटी नंबर पर 43,44,36,201 रूपये का कारोबार किया हुआ है साथ ही आयकर अधिकारियो ने रिक्शा चालक प्रताप को प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी है