Immunity Booster Fruits : डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच इम्यूनिटी बढ़ाना हुआ महंगा, फलों की बढ़ी कीमत

Uk Tak News

Immunity Booster Fruits : प्रदेश में राजधानी देहरादून के साथ ही कई शहरों में डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों ने लोगों को जकड़ लिया है और डेंगू के बढ़ते मामालों से जिला अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में इम्यूनिटी और प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले फलों की कीमत में उछाल देखने को मिला रहा है।

 

Immunity Booster Fruits : Immunity Booster Fruitsफलों की कीमत:

देहरादून के साथ ही कई शहरों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की बढ़ती जा रही है। ऐसे में डॉक्टर इम्यूनिटी और प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले फलों का सेवन करने की सलाह दे रहें हैं इस बीच इन फलों की बिक्री भी तेज हो गई है। जिसके बाद इन फलों की कीमतों देखने को मिल रहा है। बता दें के नारियल पानी कीवी पपीता और ड्रैगन फ्रूट जैसे फल इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं जिस कारण पिछले 2 हफ्तों से फलों की कीमत 20 से 30% बढ़ गई है।

Immunity Booster Fruits

Immunity Booster Fruits : नारियल पानी कीमत 60 से ₹70 प्रति पीस , ड्रैगन फ्रूट 80 से ₹90 प्रति पीस और कीवी 40 से ₹50 प्रति पीस बिक रहा है। इसके साथ ही अनार डेढ़ सौ रुपए किलो और पपीता 70 से ₹80 प्रति किलो बिक रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : निर्मल अखाड़े में दूसरा गुट के घूसने से हंगामा, पुलिस हिरासत में मुखिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *