Huge Crowd In Kedarnath : केदारनाथ धाम में शिव भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Huge Crowd In Kedarnath : कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद हुए चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। तो वहीं केदारनाथ धाम में शिव भक्तों ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आलम यह है केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं। अभी कपाट खुले हुए केवल 4 दिन हुए हैं और इन 4 दिनों में लगभग 75 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं।
Huge Crowd In Kedarnath : आस्था का सैलाब :
केदारनाथ धाम में पहुंच रही भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो रहा है। इसी कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है। आकलन लगाया जा रहा है कि केवल 1 दिन में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। जहां केदारनाथ में बारिश और ठंड बढ़ रही है, लेकिन श्रद्धालुओं की बाबा केदार के लिए श्रद्धा ठंड को चीरती हुई दिखाई दे रही है। यहां आस्था का ऐसा सैलाब देखने को मिल रहा है की हेलीपैड से श्रद्धालु कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगा रहे हैं।
Huge Crowd In Kedarnath: ऐसा नजारा पहली बार देखा जा रहा है कि श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर बाबा केदार के दर्शनों के लिए इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं श्रद्धालुओं के सैलाब से केदारघाटी में पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट