Heavy Rains In Uttarakhand : ऋषिकेश एम्स और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पानी से हुए लबालब
Heavy Rains In Uttarakhand : उत्तराखंड में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जहां प्रदेश में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। वहीं अभी तक प्रदेश में 4 मौतें हो चुकी हैं, साथ ही 12 लोग अभी भी घायल हैं।
Heavy Rains In Uttarakhand :
बाढ़ जैसे हालात :
देहरादून के रायपुर में बादल फटने के बाद ऋषिकेश तक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भी पानी भर गया है। पूरा रनवे पानी में डूब चुका है जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन रनवे से पानी निकालने में लगा हुआ है। इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में भी वह पानी भर चुका है। इससे वहां भर्ती मरीजों और डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ की एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी भर चुका है ।
Heavy Rains In Uttarakhand : प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मची हुई है जहां सभी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों में जहां भूस्खलन हो रहा है तो मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें : राज्य में भारी बारीश का हाहाकार बुलडोजर पर चढ़े सीएम धामी