PM Modi Wearing Pahadi Dress : हिमाचली पोशाक में फिर छाय पीएम मोदी , जानें खासियत
PM Modi Wearing Pahadi Dress : अपनी पोशाक को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अलग अंदाज में दिखाई दिए। उत्तराखंड दौर पर पीएम मोदी हिमाचली टोपी और सफेद पोशाक पहनकर केदारनाथ धाम पहुंचे साथ ही साफा बांधा था और अपने इस पोशाक से पीएम मोदी फिर छा गये हैं।
PM Modi Wearing Pahadi Dress : पहाड़ी पोशाक :
पीएम मोदी जब भी केदारनाथ धाम आते हैं उनका परिधान हमेशा ही खास रहता है। बताया जा रहा है कि इस बार की पोशाक हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने उन्हें भेंट की थी उन्होंने उस महिला से वादा किया था कि वह इस ड्रेस को जरूर पहनेंगे। खास बात यह है कि इस पोशाक पर हाथ से कारीगरी की गई है जिसे “चोला डोरा” कहा जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अपनी उत्तराखंड दौरे से उन्होंने हिमाचल को जोड़ने की कोशिश की। कुछ समय बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम मोदी चुनावी रण को गरमा गए।
PM Modi Wearing Pahadi Dress : बात करें पहाड़ी टोपी की तो इसे कुल्लू के काफी पसंद किया जाता है। जो हिमाचल के नेताओं को पहने हुए जरूर देखा होगा। इस तरीके से उन्होंने उत्तराखंड के दौरे पर हिमाचल के दिल को छू लिया।
ये भी पढ़ें : बद्री-केदार की शरण में पहुंचे पीएम मोदी, देवभूमि में गूंजा नमो