Health Minister Uttarakhand : चारधाम यात्रा को छोड़ स्वास्थ मंत्री कर्नाटक में डटे, अब तक 18 यात्री गवा चुके जान

Uk Tak News

Health Minister Uttarakhand : प्रदेश में चार धाम यात्रा चरम पर है, यात्री यात्रा के दौरान जान गवा रहे है, लेकिन मंत्री जी स्वास्थ मंत्री की ज़िम्मेदारी भूल कर चुनाव प्रचार कर रहे है,एक तरफ़ चारधाम यात्रा चरम पर है , ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश से बाहर है, दरअसल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कर्नाटक में चुनाव प्रचार में डेरा जमाए हुए हैं, और वह भूल चुके हैं कि वह प्रदेश के स्वास्थ्य भी है, पिछले लंबे समय से स्वास्थ मंत्री कर्नाटक में ही है, और अभी 10 मई तक कर्नाटक में ही जमे रहेंगे ।

Health Minister Uttarakhand :

इतना ही नहीं मंत्री जी कर्नाटक के मंदिरो में जाते हुए फ़ेसबुक पर शॉर्ट्स वीडियोस बना बना कर डाल रहे है , लेकिन उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अलग अलग राज्यो से यात्री पहुँच रहे है जिन्हें सही स्वास्थ सुविधा न मिलने के करण अब तक 18 यात्री अपनी जान गवा चुके है, वही सुर्खिया बटोरने के लिए स्वास्थ सचिव ने भी कैदारनाथ और बद्रीनाथ में पैदल यात्रा की लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर पाए, आज भी चारधाम में स्वास्थ सेवाए लचर हालत में है , इसको लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है , विपक्ष नेताओ का कहना है की सत्ता में बैठे मंत्रियों को लोगो की जान से कोई मतलब वास्ता नहीं है उन्हें केवल सत्ता की भूख है

Health Minister Uttarakhand :

स्वास्थ विभाग की चारधाम यात्रा में कितनी तैयारी है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की 11 दिनों में 18 यात्री यात्रा के दौरान जान गवा चुके है, और अब तो स्वस्थ विभाग ने चारधाम में हो रही मौत का अकड़ा भी छुपाना शुरू कर दिया है,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *