Chardham yatra Railway : चारधाम में आने वाले यात्रियों को रेलवे देगा बेहतर सुविधाए
Chardham yatra Railway : चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालुओं का आना लगातार उत्तराखंड में जारी है। अब तक लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अक्सर देखा गया है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने कहा कि अधिकतर यात्री ऋषिकेश और हरिद्वार में ही उतरते हैं ।यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को रेलवे के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं
इसी के साथ डीआरएम ने कहा कि यात्रा के दौरान ऋषिकेश हरिद्वार में ज्यादा दबाव लोगों का बढ़ता है। चारधाम यात्रा के दौरान देहरादून से भी यात्रियों का दबाव बढ़ता है इसको देखते हुए रेलवे की परिचालन सुधार जरूर होनी चाहिए। अजय नंदन ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान जरूरी है कि देहरादून रेलवे स्टेशन मे सारी संरचना दूरूस्त रहे और काम अच्छा हो।