Haidakhan Road Closed : बंद मार्ग पर कांग्रेस के साथ धरने पर बैठा दूल्हा
Haidakhan Road Closed : हल्द्वानी में हेड़ाखान मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ बारात ले जा रहा दूल्हा भी सड़क पर धरने में बैठ गया।
Haidakhan Road Closed :
Haidakhan Road Closed : दरअसल हल्द्वानी से काठगोदाम – हैडाखान मार्ग पिछले 1 महीने से बंद है। जिस कारण 120 गांव का संपर्क कटा हुआ है। ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भूस्खलन क्षेत्र में पहुंचे। जहाँ उनके साथ कई कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग सांकेतिक धरना देने पहुंचे साथ ही बंद मोटर मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। इस दौरान वहां से गुजर रही बारात का दूल्हा भी धरने पर बैठ गया। बता दें कि सड़क मार्ग बंद होने से बारात भी पैदल जा रही थी।
Haidakhan Road Closed : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की कारण बंद मार्ग को अभी तक नहीं बनाया गया है और 120 गांवों के सामने खाने का संकट भी आ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है।
ये भी पढ़े : मंत्री के निजी सचिव पर मुकदमा हुआ दर्ज किए थे फर्जी सिग्नेचर ?