Golu Devta Temple : न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से युवाओं ने लगाई न्याय की गुहार

Uk Tak News

Golu Devta Temple : उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटाले को लेकर अब उत्तराखंड के युवाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि कई परीक्षाओं में गड़बड़ी पाई गई हैं और विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती में भी घपले की बातें सामने आई है।

Golu Devta Temple :Golu Devta Temple

सीबीआई जांच की मांग :

हालांकि इस मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने जहां एक ओर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। तो वहीं दूसरी ओर युवाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में न्याय की अर्जी लगाई है। युवाओं ने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड को ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों के आतंक से निजात दिलाएं। हालांकि भर्ती घोटालों में एक के बाद एक नई परते खुल रही हैं। एसटीएफ की जोरदार कार्रवाई में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।

Golu Devta Temple

 

ये भी पढ़ें : देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, विराजमान हो रहे गणपति बप्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *