Employment Fair In Dehradun : राजधानी देहरादून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला
Employment Fair In Dehradun : प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेवा योजना विभाग की ओर से राजधानी देहरादून में आगामी 24 मई को रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसमें 8000 से 25000 तक वेतन वाले लगभग 450 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
Employment Fair In Dehradun :
ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल :’
इस रोजगार मेले में देहरादून और हरिद्वार की लगभग 30 कंपनियां हिस्सा ले रही है और इसमें दसवीं, एमएससी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, BBA और b.a. साथ ही अन्य ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस रोजगार मेले में फार्मा कंपनी, जोमैटो, लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही आईटीआई की भी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। तो वहीं पंजीकरण के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, सेवा योजना पंजीयन कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है।
Employment Fair In Dehradun : खास बात यह है कि यहां मौके पर ही नौकरी मिल जाएगी। वहीं इस मेले में अप्लाई करने के लिए आपको प्री रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है और यह रजिस्ट्रेशन सर्वे चौक पर सेवा योजना कार्यालय में हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें : नासा की तस्वीर से मंगल में मिला एलियन का घर !