Elon Musk Fires Twitter : ट्विटर खरीदने के बाद कई ऑफिसर हुए बाहर, एलन मस्क का बड़ा ऐलान
Elon Musk Fires Twitter : कई महीनों तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार ट्विटर पर एलन मस्क का अधिग्रहण हो चुका है और इसके तुरंत बाद ही टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल और कई टॉप ऑफिसरों को फायर कर दिया गया।
Elon Musk Fires Twitter : ऑफिसरों को फायर :
डील फाइनल होने के बाद एलन मस्क एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “अब पक्षी आजाद हो गया है “, मतलब अब ट्विटर आजाद हो चुका है। बता दें कि ट्विटर खरीदने की डील 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार सीईओ पराग अग्रवाल, जनरल काउंसल सीन एडगेट, सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे और सीएफओ नेड सेगल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, इसको लेकर मीडिया में खूब चर्चाएं हो रही हैं। अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि निकालने जाने के बदले इन लोगों को बड़ी राशि मिलने वाली है।
Elon Musk Fires Twitter : रिपोर्टस की मानें तो निकाले गए ट्विटर के अधिकारियों को कंपनी की तरफ से 88 मिलियन डॉलर और पराग अग्रवाल को 4.2 करोड़ डॉलर रकम दी जायेगी। वहीं अब देखना होगा कि मस्क के हाथों में आने के बाद ट्विटर वो कितना आजाद होता है। हालाकिं एलॉन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव करने के संकेत पहले ही दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें : महिला खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान