Ed Action On Rahul Gandhi : ईडी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन पर बोले सीएम धामी
Ed Action On Rahul Gandhi : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की तो देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कटाक्ष किया।
Ed Action On Rahul Gandhi :
बड़े नेता हिरासत में :
दिल्ली में ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और काजी निजामुद्दीन भी शामिल हैं। वह इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को बचाने के लिए धरने का सहारा ले रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में भ्रष्टाचार और बेईमानी के मामलों के साथ ही घोटालेबाजों का भंडाफोड़ हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत काम नहीं किया गया है तो डरने की जरूरत क्यों हो रही है

Ed Action On Rahul Gandhi : वहीं इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी बयान देते हुए कहा कि जो जेल से बेल पर हैं वह नारा दे रहे हैं कि आओ दिल्ली घेरो क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दिल्ली को घेरकर कांग्रेस ने आम जनता को परेशान करने का घिनौना काम किया है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। यह केवल भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दबाव की राजनीति है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी