Diwali Market Open : धनतेरस और दीपावली पर्व पर दिख रही बाजारों में रौनक
Diwali Market Open : धनतेरस दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। भारी संख्या में लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं खासकर बर्तन गहनों और कपड़ों की दुकानों पर दिखाई दे रही है।
Diwali Market Open :
बाजारों में रौनक :
पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण बाजारों में रौनक कम दिखाई दी थी। तो इस साल दीपावली पर व्यापारियों को अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है। लोग भारी संख्या में खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बाजारों में मिट्टी के दिए घरों के साज सज्जा के समान पटाखों की दुकान के साथ ही अन्य दुकान भी सजी हुई दिखाई दे रही हैं। इस साल बाजारों में चाइनीस आइटम कम स्वदेशी सामान दिखाई दे रहे हैंअगर राजधानी देहरादून की बात करें तो सबसे ज्यादा फेमस पलटन बाजार में भारी भीड़ नजर आ रही हैं।
Diwali Market Open : लोग दीपों के पर्व दीपावली को लेकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं साथ ही पूरे प्रदेश के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं व्यापारियों को भी इस साल काफी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : हिमाचली पोशाक में फिर छाय पीएम मोदी , जानें खासियत