Dhami Sarkar 100 Days : अपने वादों पर कितना खरा उतरी धामी सरकार !
Dhami Sarkar 100 Days : उत्तराखंड में आज धामी सरकार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। पुष्कर सिंह धामी ने 27 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। वहीं आज आज सरकार के 100 दिन पूरा होने पर बीजेपी सभी 252 मंडलों में जश्न मना रही है। इसके अलावा आज “हमरो पहाड़” टाइटल सॉन्ग भी रिलीज किया गया, जो बेस्ट बने उत्तराखंड अपना पर आधारित है।
Dhami Sarkar 100 Days :
अहम फैसले :
धामी सरकार के 100 दिनों की बात करें तो इस दौरान जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए गए, इसमें सबसे बड़ा फैसला समान नागरिक संहिता को कैबिनेट की मंजूरी और इसके लिए कमेटी का गठन माना जा रहा है। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी सरकार में पेंशन में बढ़ोतरी की गई, तो सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया। वहीं अधिकारियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए भी कई फैसलों के साथ ही शिक्षा मित्रों का मानदेय भी बढ़ाया गया।
Dhami Sarkar 100 Days : इधर आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएस रामविलास यादव पर सख्त कार्यवाही के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई। वहीं सरकारी दफ्तरों में समय से अधिकारियों और कर्मचारियों के पहुंचने के लिए सीएम धामी ने खुद औचक निरीक्षण किया साथ ही जनता को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए ऑफिस को भी बढ़ावा दिया गया। इसके अलावा 100 दिनों के अंदर ही सरकार ने तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा किया, इसके अलावा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई पैथोलॉजी जांच भी निशुल्क की गई है।
विपक्ष का घेराव :
Dhami Sarkar 100 Days :
जहां मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के इन 100 दिनों में जनता के लिए कई अहम फैसले लिए गए तो कई चुनौतियां भी सामने रही। जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया। जिसमें प्रदेश में चल रहे चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं श्रद्धालुओं और जानवरों की मौत को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार को लगातार घेरा इसके अलावा गैरसैंण में बजट सत्र ना होने को लेकर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर रखा।
ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर लगाता रहा विमान, लैंडिंग के दौरान हुआ मौसम खराब