Dehradun Smart City Work : राजधानी में दो करोड़ के कार्यों की होगी जांच , निर्देश जारी
Dehradun Smart City Work : राजधानी देहरादून में पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, पेयजल लाइन की गुणवत्ता को लेकर भुगतान में उसके कार्य की जांच कराने के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना में पेयजल लाइन कार्यों में निरंतर मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीरता से जायजा लिया है।
Dehradun Smart City Work :
पेयजल लाइनों में शिकायतें :
जल संस्थान की ओर से वर्तमान में पलटन बाजार सहित इसी रोड पर पेयजल लाइन बिछाई जा रही है और लगभग 2 करोड रुपए का यह कार्य हो रहा है। पलटन बाजार में 12 मीटर और इसी रोड पर 17 सौ मीटर पेयजल लाइनें बिछाई जानी है इसमें दोनों काफी हिस्से पर लाइन बिछाई जा चुकी हैं। लेकिन पेयजल लाइनों में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर जिला अधिकारी आ राजेश ने इसमें जांच कमेटी बनाई है जो कि नियमों का कितना पालन हुआ है उसकी जांच करेगी।
Dehradun Smart City Work : अब तक डेढ़ करोड रुपए का भुगतान जल संस्थान को किया जा चुका है, जांच समिति 15 दिन के अंदर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि काम को व्यवस्थित तरीके से नहीं किया जाएगा तो उनसे स्मार्ट सिटी के कार्य वापस ले लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी के लिए प्रचार करेंगे भाजपा के ये धुरंधर