BJP Star Campaigner : सीएम धामी के लिए प्रचार करेंगे भाजपा के ये धुरंधर
BJP Star Campaigner : उत्तराखंड के चंपावत सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। चुनाव में भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में केंद्र और राज्य से 40 वरिष्ठ नेता भाजपा के प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में प्रचार – प्रसार करेंगे।
BJP Star Campaigner :
प्रचारकों की लिस्ट :
पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, मदन कौशिक, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, अनिल बलूनी, नरेश बंसल, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय कुमार, प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, चंदन रामदास, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरव बहुगुणा, राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट दीप्ति रावत , सरिता आर्य, खिलेंद्र चौधरी, किरण देवी, दीप चंद्र पाठक, कैलाश गहतोड़ी, हरभजन सिंह चीमा, प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय, विनोद प्रजापति, लीलावती राणा, हेमा जोशी, प्रेमा पांडे सभी चम्पावत के लोगों से वोट मांगेंगे।
BJP Star Campaigner : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस ने प्रत्याशी के तौर पर निर्मला गहतोड़ी को चंपावत सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुख्यमंत्री की सीट पर बने रहने के लिए सीएम धामी को ये उपचुनाव जीतना जरूरी है। तो कांग्रेस भर इस उपचुनाव को जीतने की हर कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रियों की मौत पर पीएम ने मांगी रिपोर्ट