Cricketer Harbajan Singh : भारत को 2 विश्वकप दिलाने के बाद भज्जी ने लिया संन्यास
Cricketer Harbajan Singh : विश्व कप दिलाने वाले हरभजन सिंह ने संयास ले लिया है, 23 साल तक दिग्गज स्पिनर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, 41 साल के हरभजन ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 25 विकेट लिए, साथ ही 236 एकदिवसीय मैच में 269 विकेट लिए |
Cricketer Harbajan Singh :
Cricketer Harbajan Singh : हरभजन सिंह दुनिया भर में अपनी स्पिन कला से सबका मन मोहे चुके हैं, हरभजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं, 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला, 14 साल बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान भी कर दिया हरभजन सिंह पहले ही सन्यास लेने का मन बना चुके थे, लेकिन अब उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी , 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में हरभजन सिंह भी मौजूद थे, 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन ने तीन टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए थे |
ये भी पढ़ें : अब खुलकर कांग्रेस की कप्तानी करेंगे, हरीश रावत