Congress Campaign : हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने जा रही कांग्रेस , वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक
Congress Campaign : एआईसीसी के आह्वान पर उत्तराखंड में आगामी 26 जनवरी से कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कई सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
Congress Campaign :
जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा को देशभर में समर्थन मिल रहा है उसको लेकर कांग्रेस हर स्तर से जनता के बीच पहुंचने की कवायद में जुड़ना चाहती है। यही कारण है कि तमाम जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर होने के साथ-साथ खुद को मजबूत करने में भी जुट रही है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के अलावा सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इसके साथ कई रैलियां भी आयोजित की जाएगी।
Congress Campaign : जगह-जगह आयोजित किए जाने वाली रैलियों को भी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। आखिर में एक बड़ी महारैली भी आयोजित होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े : राहुल गांधी की ईमेज़ ख़राब करने के लिए भाजपा ने खर्च किए 10 हज़ार करोड़ – करण महारा