Commonwealth Games : मीराबाई चानू का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन , भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
Commonwealth Games : कॉमनवेल्थ गेम में भारत की मीराबाई चानू ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है उन्होंने महिला वेट लिफ्टिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है मीराबाई चानू ने 201 किलो वजन उठाया है बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है |
Commonwealth Games :
Commonwealth Games : इस प्रतियोगिता में इससे पहले भारत को संकेत सरकार ने सिल्वर और गुरुरात पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है महिला वेट लिफ्टिंग में जहां भारत ने गोल्ड पर कब्जा किया तो वही सिल्वर मेडल मॉरिशस और ब्रॉन्ज मेडल कनाडा के नाम हुआ मीराबाई चानू का यह दूसरा गोल्ड है इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 में भी भारत को सोना दिलाया था |
मीराबाई के बड़े टूर्नामेंट प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 48 किलो ग्राम रजत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 48 किलोग्राम स्वर्ण
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 49 किलोग्राम स्वर्ण
विश्व चैंपियनशिप 2017 48 किलो ग्राम स्वर्ण
ओलंपिक 2021 49 किलोग्राम रजत
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में बना प्रवेश द्वार, अब घंटी बजा कर जाएंगे भक्त