CM Yogi Aditynath : मुख्यमंत्री योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग
CM Yogi Aditynath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई, आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है पुलिस लाइन से उनके हेलीकाप्टर ने सुल्तानपुर के लिए उड़ान भरी थी |
CM Yogi Aditynath :
CM Yogi Aditynath : लेकिन पक्षी के टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई है हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है हालांकि गनीमत यह रही कि किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली |साथ ही बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन लखनऊ से वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है अब इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस ले जाया गया है घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है |

CM Yogi Aditynath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनपतिनिधियों से मुलाकात की है और एलटी कॉलेज परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार केंद्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया है वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी ने तमाम योजनाओं को ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा है साथ ही वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजन किया है |
ये भी पढ़ें : आपातकाल के विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस