CM Dhami Orders : ड्यूटी में लापरवाही करना अधिकारियों को पड़ सकता है महंगा
CM Dhami Orders : मानसून सीजन में ड्यूटी के प्रति लापरवाही करना अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश मुख्य सचिव एसएस संधू को दिए हैं।
CM Dhami Orders : नहीं चलेगा बहाना :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मानसून सीजन में कोई भी अधिकारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने की निर्देश दिए और आपदा की तैयारियों को लेकर समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
CM Dhami Orders : मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी अफसर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह स्थिति को देखते हुए अपने अनुसार स्कूलों की छुट्टी का निर्णय लें।
ये भी पढ़ें : बिजली दर की बढ़ोतरी से होगी, 1400 सौ करोड़ की भरपाई ?