CM Dhami Meet Amit Shah : सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को जोशीमठ का दिया फीडबैक
CM Dhami Meet Amit Shah : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव का फीडबैक दिया।
CM Dhami Meet Amit Shah : 
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जोशीमठ मामले में सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की पूरी जानकारी दी , साथ कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो और मंत्रियों के कामकाज की भी चर्चा हुई। बता दें कि जोशीमठ की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार हर अपडेट ले रही है। जहाँ सीएम ने पूरी जानकारी गृह मंत्री को दी, तो प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ पर तैयार रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंप दी है।
CM Dhami Meet Amit Shah : इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ में राज्य सरकार राहत बचाव कार्य के लिए हर संभव कदम उठा रही है। बता दें कि जोशीमठ को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी नजर बनाए हुए हैं वहीं रप्रभावित लोगों को विस्थापित करने के लिए चार जगहों को चिन्हित भी कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: धर्मनगरी हरिद्वार में मौनी अमावस्या पर उमड़ा लोगों का हुजूम