Child Commission Raid: बाल आयोग की टीम ने इस स्कूल में की छापेमारी, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला
Child Commission Raid : बाल आयोग की टीम ने ब्राइट एंजेल स्कूल में छापेमारी की है, जिसमें कई तरह की खामियां बाल आयोग को मिली। बाल आयोग को शिकायत मिली थी कि ब्राइट एंजल स्कूली में बच्चों को हिजाब में बुलाया जाता है और स्कूल के प्रबंधक के पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोटोस भी हैं।
Child Commission Raid :
जिस पर बाल आयोग ने स्कूल पर छापा मारा और स्कूल के कई दस्तावेज खंगाले और स्कूल में कई तरह की खामियां मिली, आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि स्कूल की बिल्डिंग ही इल्लीगल है और छापेमारी के दौरान स्कूल का स्टाफ उन्हें हिजाब पहने हुए मिला जो कि चिंता का विषय है। वहीं स्कूल प्रबंधक कर्नल कादिर हुसैन का कहना है कि मैं एक फौजी रहा हूं और मैं कभी कुछ गलत नहीं कर सकता, उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनका फोटो मिलता है, तो वह अपना सर कलम करवा लेंगे।
Child Commission Raid : उन्होंने कहा कि स्कूल में जुम्मे की छुट्टी नहीं दी गई केवल आधे घंटे पहले ही छुट्टी की गई थी, जिस को मुद्दा बना दिया गया है। उनका कहना है अगर स्टाफ के लोग हिसाब पहनते हैं, तो इसमें किसी को प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। ब्राइट एंजल स्कूल में छापेमारी के दौरान बाल आयोग को कई तरह की खामियां मिली हैं जिस पर बाल आयोग ने चिंता जाहिर की है।