Chhawla Gangrape Case: छावला केस में पुनर्विचार याचिका को मिली मंजूरी, सीएम ने जताया आभार
Chhawla Gangrape Case – छावला गैंगरेप मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है और इस याचिका को मंजूरी मिल गई है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलजी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
Chhawla Gangrape Case :
दिल्ली में हुए छावला गैंगरेप केस में राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की पुनर्विचार याचिका को मंजूरी मिल गयी है। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार जताते हुए कहा कि “छावला केस में आरोपियों को बरी किए जाने के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी देने हेतु दिल्ली के उपराज्यपाल का हार्दिक आभार। उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय दिलवाने व दोषियों को कठोरतम सजा मिले यह सुनिश्चित करने हेतु हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगी।”
Chhawla Gangrape Case : इसके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पुनर्विचार याचिका का श्रेय संसद अनिल बलूनी को दिया है साथ ही उनके प्रयासों को लेकर धन्यवाद भी दिया। साल 2002 में दिल्ली के छावला में पौड़ी के रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था, जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 3 दोषियों को बरी कर दिया था।
ये भी पढ़े : कांग्रेस का सचिवालय कूच, बैरिकेडिंग तोड़ पहुँचे सचिवालय