Central Zonal Council Meeting : अमित शाह की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, रखा राज्य का पक्ष
Central Zonal Council Meeting : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया।
Central Zonal Council Meeting : किया अनुरोध :
मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण हेतु अभियान प्रारम्भ करने के साथ ही उत्तराखण्ड में एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग, सिस्टम डॉप्लर रडॉर से युक्त अवस्थापना तंत्र के लिये सहयोग किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने बरसाती नदियों से ग्लेशियर आधारित नदियों को जोड़े जाने का सुझाव दिया।
Central Zonal Council Meeting : उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य अपने वनों बुग्यालों ग्लेशियरों का संरक्षण करके राष्ट्र को महत्वपूर्ण इको सिस्टम सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से बहुत अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों का आवागमन राज्य में होता है। कुमाऊँ और गढ़वाल क्षेत्र के बीच ग्रीष्मकालीन राजधानी स्थित चौखुटिया क्षेत्र में एक नए एयरपोर्ट की स्थापना किया जाना आर्थिक व सामरिक दृष्टि से अत्यन्त आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता और एसडीएम की बहसबाजी ने पकड़ा तूल, बना मुद्दा