CBI Raids Today : दिल्ली में डिप्टी सीएम के घर और 21 जगहों पर सीबीआई की रेड
CBI Raids Today : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के साथ ही दिल्ली एनसीआर की जगह पर सीबीआई ने छापेमारी की है। मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हें सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया।
CBI Raids Today :
ताबड़तोड़ छापेमारी :
आज सीबीआई ने 7 राज्यों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी हुई, जिस पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अच्छा काम करने वालों को इसी तरह परेशान किया जाता है और इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया। वहीं अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव करते दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ की और कहा कि सीबीआई का स्वागत है और हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।
CBI Raids Today : बता दें कि सीबीआई ने नई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसकी अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है जिस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच करने की सिफारिश की थी।
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता