PM Modi Chintan Shivir : देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

Uk Tak News

PM Modi Chintan Shivir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्रियों के साथ दो दिवसीय चिंतन शिविर बैठक करेंगे। इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी को संबोधित करेंगे।

PM Modi Chintan Shivir : PM Modi Chintan Shivirसिक्योरिटी को लेकर रणनीति :

जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 और 28 अक्टूबर को गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे। तो पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शिविर को संबोधित करेंगे। इस शिविर के दौरान सभी राज्यों के गृह सचिव, गृह मंत्री, डीजीपी, उपराज्यपाल और प्रशासकों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आईटी रोल, कोस्टल सिक्योरिटी, साइबर क्राइम, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण तटीय सुरक्षा और अन्य आंतरिक सुरक्षा के साथ ही वुमेन सिक्योरिटी को लेकर भी रणनीति बनाई जायेगी। इस शिविर का उद्देश्य और पीएम मोदी’पंच प्राण’ के कार्यान्वयन और ‘विजन 2047‘ के लिए कार्य योजना तैयार करना है।

PM Modi Chintan Shivir

 

PM Modi Chintan Shivir : इसके साथ ही शिविर चिंतिन शिविर में छह सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा और मादक पदार्थों की तस्करी, महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विर्मश ​किया जायेगा।

 

 

ये भी पढ़ें : मां गंगा के जयकारों के साथ बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *