Budget 2023 India : आम बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, देखें पूरी लिस्ट

Uk Tak News

Budget 2023 India : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2023-24 पेश किया जिसमें मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है। ऐसे में हर किसी को बस यही जानने की उत्सुकता रहती है कि उनकी जेब का बोझ कम हुआ या ज्यादा और क्या सामान सस्ता हुआ और क्या महंगा

Budget 2023 India :

Budget 2023 India

वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने आज पांचवा बजट पेश किया साथ ही आम बजट में कई सेक्टरों को लेकर अलग-अलग घोषणाएं की गई। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि खिलौनों में लगने वाला शुल्क 13 फ़ीसदी कम कर दिया गया है, लिथियम आयन बैटरी और बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है , ऐसे में बैटरी की कीमत कम होने से इलेक्ट्रिक वाहन और मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे, साथ ही देसी चिमनी और LED टेलीविजन के दाम भी घट जाएंगे।

यह समान होंगे सस्ते –

खिलौना
साइकिल

एलईडी टेलीविजन
बायोगैस से जुड़ी चीजें
मोबाइल फोन
मोबाइल कैमरा लैंस
ऑटोमोबाइल
इलेक्ट्रिक व्हीकल
लीथियम बैटरी

Budget 2023 India

Budget 2023 India : जहां कुछ सामानों पर राहत दी गई है, तो कुछ सामानों के लिए लोगों की जेब ढीली जरूर होगी। जिसमें सिगरेट पर 16 फ़ीसदी शुल्क बढ़ाया गया है और सोने , चांदी की इंपॉर्टेंट ज्वेलरी भी महंगी हो जाएगी।

यह समान होंगे महंगे-

सोना, प्लेटिनम
विदेशी चांदी
हीरे
सिगरेट

हीटिंग क्वाइल्स
एक्सरे मशीन

पीतल
विदेशी खिलौने
कपड़े
हीटिंग क्वाइल्स
एक्सरे मशीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *