Boy Kidnep Story : अपने ही अपहरण की कहानी 11 साल के बच्चे ने रची , पुलिस ने खंगाले कई सीसीटीवी कैमरे
Boy Kidnep Story : हरिद्वार के रहने वाले 11 साल के बच्चे ने खुद के ही अपहरण की कहानी रच डाली और कहानी भी इतनी जबरदस्त की हरिद्वार पुलिस कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बावजूद भी खाली हाथ रह गई यह सब 11 साल के बच्चे का प्लान था जोकि बच्चे ने फिल्म देख कर के सिखा था
Boy Kidnep Story :
Boy Kidnep Story : पुलिस ने जब मामले की बारीकी से जांच की तो पाया कि ट्यूशन जाने से बचने के लिए 11 साल के बच्चे ने ऐसी कहानी बनाई थी वही बच्चे से जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसके माता पिता उसके ट्यूशन ना जाने को लेकर डांट लगा रहे थे जिससे बच्चा नाराज था जिसके बाद उसके मन में अपहरण की कहानी आ गई जो कि उसने फिल्मों से देखी थी
Boy Kidnep Story : दरअसल बच्चे ने कहानी बनाई थी कि जब ट्यूशन जा रहा था तो 4 लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसका अपहरण कर लिया लेकिन बच्चा किसी तरह अपनी जान बचाकर घर भाग आया परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की तो तत्काल पुलिस ने भी छानबीन जारी की और लगभग 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल डालें लेकिन कैमरा में भी कुछ नहीं मिला इस दौरान जब बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे ने सब सच उगल डाला ।
ये भी पढ़े : देश को 314 मिले सैन्य अफसर, 30 विदेशी कैंडेट्स हुए पास