Badrinath Dham : इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट , श्रद्धालु करेंगे दर्शन
Badrinath Dham : आज बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। जो नरेंद्रनगर राज दरबार में तय की गई। नरेंद्र नगर राज महल में आचार्य प्रसाद और राज पुरोहितों ने विधि विधान से गणेश और पंचांग पूजा करने के बाद टिहरी नरेश की कुंडली को देखते हुए बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की है।
Badrinath Dham :
खुलेंगे कपाट :
Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई 2022 को सुबह 6:15 पर खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं साथ ही गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा आगामी 22 अप्रैल को की जाएगी। वहीं राज्य में अब उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2022 को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी में पीले रंग की क्या हैं मान्यताएं और कैसे करें पूजा ?