Avalanche In Uttarkashi : उत्तरकाशी में आया एवलॉन्च, सीएम धामी ने सेना से मांगी मदद

Uk Tak News

Avalanche In Uttarkashi : उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डंडा 2 पर्वत चोटी में आज भयंकर एवलॉन्च हुआ है। बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में दो प्रशिक्षकों की मौत हो चुकी है और 28 प्रशिक्षक अभी भी वहां फंसे हुए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना से मदद मांगी है।

Avalanche In Uttarkashi :Avalanche In Uttarkashi

रेस्क्यू अभियान :

जानकारी के अनुसार नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षण के दौरान द्रौपदी का डंडा में हिमस्खलन हो गया और इसमें दो प्रशिक्षकों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य प्रशिक्षकों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम भी रवाना की गई है। घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद का अनुरोध किया। प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। Avalanche In Uttarkashi

Avalanche In Uttarkashi : डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया जा चुका है और एसडीआरएफ की पांच टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो प्रशिक्षकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए वायु सेना को बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें : बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान की एंट्री, उठ रहे कई सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *