Ankita Murder Case Uttarakhand :आरोपी पुलकित आर्य के पिता पर लगा कुकर्म का आरोप
Ankita Murder Case Uttarakhand : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के आरोपी पुलकित आर्य के पिता पर उनके नौकर ने कुकर्म का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Ankita Murder Case Uttarakhand :
अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश भर को हिला कर रख दिया है। इसके बाद अब इस मामले के मुख्य आरोपी कहे जाने वाले पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्य मंत्री पर उनके एक नौकर ने कुकर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी और जबरन एक्सीडेंट करवाने का आरोप भी लगाया गया है।
Ankita Murder Case Uttarakhand : पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य के एक नौकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनके मालिक काम कराने के बहाने उनके साथ गलत हरकतें करते थे और कुकर्म करने की कोशिश भी की जिससे वह डरकर गांव वापस चला गया।इस मामले पर हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि नौकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने की शिकायत कर्ताओं से की बात, जानी उनकी समस्य