Alert In Uttarakhand : राजस्थान की घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट
Alert In Uttarakhand : राजस्थान उदयपुर में युवक का गला काट कर हत्या करने के मामले के बाद उत्तराखंड राज्य में भी मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं उत्तराखंड में भी सख्ती देखने को मिली है।
Alert In Uttarakhand :
सख्ती से कार्यवाही :
बता दें कि भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नूपुर शर्मा के समर्थन में आए राजस्थान के व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन सनसनी वारदात से आसपास के राज्यों में भी डर का माहौल है।
Alert In Uttarakhand : जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं भी अभद्र टिप्पणी अमर्यादित बयान या फिर धार्मिक टिप्पणी होती है। तो उस पर सख्ती से नजर रखें और अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा काम करता है तो उस पर सख्ती से कार्यवाही करें।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आफत की बारिश शुरू, खुलने लगी पोल