Al-Zawahiri Killed : अपनी इस आदत की वजह से मारा गया अलकायदा सरगना जवाहिरी

Uk Tak News

Al-Zawahiri Killed : आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है। काबुल में ड्रोन हमले में अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया है।

Al-Zawahiri Killed : Al-Zawahiri Killed

बता दें कि सितंबर 2001 में अमेरिका के ट्विन टावर पर हुए विमान हमलों से भी अल जवाहिरी के तार जुड़े हुए थे। अलकायदा चीफ अल जवाहिरी अपनी आदत की वजह से मारा गया है। अल जवाहिरी को बार.बार घर की बालकनी पर आने की आदत थी और उसकी यह आदत उसी को ले डूबी। खुफिया एजेंसी सीआईए को जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की सूचना मिली थी। सीआईए अधिकारियों ने रिपोर्ट ड्रोन से हेलफायर मिसाइलें दाग कर जवाहिरी को मार डाला।  Al-Zawahiri Killed

Al-Zawahiri Killed :  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने खुद व्हाइट हाउस से ऑपरेशन को लेकर ऐलान किया और बताया कि सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में अल जवाहिरी को मार गिराया है। सूत्रों की मानें तो तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने अल जवाहरी को शरण दी थी। इस हमले में तालिबानी गृहमंत्री के रिश्तेदार के मारे जाने की भी खबर है। जवाहिरी के साथ उसका परिवार भी इसी मकान में रह रहा था।

खास बात यह है कि अमेरिका का कोई भी सैनिक काबुल में नहीं था। अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर अमेरिका ने ड्रोन के जरिए सटीक हमला किया और जवाहिरी को मार गिराया। Al-Zawahiri Killed

 

ये भी पढ़ें : परिजनों ने उठाई ग्रेड पे की मांग तो पुलिस कर्मियों को कर दिया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *