Akshay Kumar Film Prithviraj : रिलीज होने से पहले गृहमंत्री देखेंगे फिल्म पृथ्वीराज, रखी स्पेशल स्क्रीनिंग
Akshay Kumar Film Prithviraj : अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज के रिलीज होने से पहले इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखेंगे। इसके लिए दिल्ली में आगामी 1 जून को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। अमित शाह के साथ कई कैबिनेट मंत्री उच्च पद के नौकरशाह और वरिष्ठ राजनेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
Akshay Kumar Film Prithviraj : फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग :
अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए फिल्म निर्माताओं ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। जहां इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आ रहे हैं। तो मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सम्राट पृथ्वीराज चौहान अपने उसूलों के साथ मुगल शासक से लड़ाई करते हुए उन्हें पराजित करते हैं।
Akshay Kumar Film Prithviraj : वहीं ये फिल्म हिंदी तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। मुख्य किरदारों के साथ ही इसमें अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : दिव्यांग खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड