Winter Woolen Clothes : सोते समय न पहने ऊनी कपड़े ,वरना हो सकती है, ये बड़ी परेशानी 

Uk Tak News
Winter Woolen Clothes : सर्दी से बचने के लिए लोग अक्सर ऊनी कपड़े पहन कर रात में सो जाते हैं, जो कि बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं, चिकित्सकों का कहना है, कि सर्दियों में मधुमेह रोगियों हृदय रोगियों की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए ऊनी कपड़े पहन कर सोने से परेशानी बढ़ सकती है|
Winter Woolen Clothes
Winter Woolen Clothes : सर्दियों में ज्यादा स्वेटर पहन कर सोने से संक्रमण बढ़ाता है, बल्कि त्वचा संबंधी भी कई समस्याओं को दावत देता है, ऊनी कपड़े आमतौर पर मोटे फाइबर से बने होते हैं, जो कि रोजाना नहीं धोए जाते, ऐसे में उन पर धूल के कण बढ़ जाते हैं, या फिर शरीर पर आने वाले पसीने गंदगी के कारण बैक्टीरिया ऊनी कपड़ों में पनपने लगते हैं, जिससे स्वास्थ जैसी बीमारियां होती हैं, साथ ही स्वस्थ लोगों को भी एलर्जी ,सर्दी, बुखार, जुखाम जैसे संक्रमण हो सकते हैं |

Winter Woolen Clothes :

Winter Woolen Clothes

Winter Woolen Clothes : स्वेटर पहन कर सोने से ज्यादा पसीना आता है, जो कि रक्तचाप को भी प्रभावित करता है, ऊनी कपड़ों के कारण शरीर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती, जिससे घुटन और बेचैनी जैसा महसूस होता है, जिसका असर रक्तचाप पर भी पड़ता है, ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है, कि ऊनी कपड़ों की जगह थर्मोकोट पहने जा सकते हैं, और डॉक्टर्स का कहना है की ऊनी कपड़े सोते समय पहनने से ज्यादा से ज्यादा बचे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *