Varanasi Holi Celebrate : वाराणसी में खेली जाती है अनोखी होली, दुनियाभर से भस्म होली देखने आते हैं लोग

Uk Tak News

Varanasi Holi Celebrate : वाराणसी में रंग और गुलाल के साथ श्मशान में चिता की भस्म से भी होली खेली गई..जिसका अद्भुत,अलौकिक नजारा देखने को मिला….काशी के शमशान घाट की तस्वीरें देखते बनती हैं…एक रिपोर्ट देखिए….की काशी के घाट पर बाबा के दरबार में अलौकिक ,अद्भुत नजारा देखने को मिला है…

Varanasi Holi Celebrate :

Varanasi Holi Celebrate :

Varanasi Holi Celebrate : वाराणसी की होली…काशी के बाबा विश्वनाथ के दशावमेघध घाट की होली..भस्म की होली..चिताओं वाली होली…ये सब होली से पहले होता है…वो भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में…..दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होली का अपना अलग ही मजा है…यहां रंग और गुलाल के साथ श्मशान में चिता की भस्म से भी होली खेली जाती है…जिसका नजारा देख आप भी बाबा की भक्ती में डूब जाएंगे….क्योंकि तस्वीरों अलौकिक होती हैं..नजारा अद्भुत होता है…

जलती चिताओं के बीच होली का ये अद्भुत और अनोखा रंग पूरे दुनिया में सिर्फ काशी में ही देखने को मिलता है….वाराणसी के महाश्मशान हरिश्चन्द्र और मणिकर्णिका घाट पर हर साल ये होली खेली जाती है…रंगभरी एकादशी के दिन हरिश्चंद्र घाट और उसके एक दिन बाद मणिकर्णिका घाट पर भगवान भोले के भक्त श्मशान में होली खेलते हैं…आज का ये अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है…पहले तस्वीरें देखिए..फिर आपको बताएंगे काशी की भस्म होली की अपनी रसम को….

Varanasi Holi Celebrate :

रविन्द्रपुरी कॉलोनी से शिव बारात में शामिल होकर औगढ़, तांत्रिक, शिव भक्त और काशी वासी इस बारात में शामिल हुए हैं….और कई रास्तों से होते हुए ये बारात जब हरिश्चंद्र घाट पहुची तो मानो बाबा विश्वनाथ काशी की धरती पर साक्षात उतर आए हों…ये हम नहीं कह रहे हैं…ये तस्वीरें कहती हैं…भक्त भस्म की होली में इतना रंग गए की….नजारा अलौकिक बन गया…

Varanasi Holi Celebrate : इसके अगले दिन महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर भी ये अद्भुत होली खेली जा रही है..होली के शुरुआत से पहले मसान बाबा का विशेष श्रृंगार होता है….जानकारी के मुताबिक, बनारस में चिता की भस्म से होली खेलने की ये परम्परा सदियों पुरानी है…ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रंगभरी एकादशी पर माता पार्वती के गवनां के बाद भगवान भोले अपने गढ़ के साथ मसान में होली खेलने आते हैं..कुल मिलाकर होली का नजारा ऐसा दिखा की पूरी दुनिया देखने को आतुर हो रही है…और हो भी क्यों न…जो नजारा देख किसी का भी मन काशी के घाट पर पहुंचने के लालायित हो जाएगा

ये भी पढ़े  : नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *