Uttarakhand Jail : उत्तराखंड की 3700 क्षमता वाली जेल में 7000 से ज्यादा कैदी, शासन से किया अनुरोध

Uk Tak News

Uttarakhand Jail : उत्तराखंड के कारावास में कैदियों की क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने शासन से आग्रह किया है। जल्दी उत्तराखंड में नई जेले बनाई जाएं। ताकि कैदियों को सही से जेल में रखा जा सके, आपको बता दें कि अभी उत्तराखंड में 3700 क्षमता वाली जेल है। जिसमें लगभग 7000 कैदी मौजूद हैं, साथ ही आईजी कारागार पुष्पक ज्योति ने बताया जिन जिलों में जेल नहीं है, वहां पर जमीन का चिन्हीकरण की प्रक्रिया प्रचलित है, और जहां जेल बन रहे हैं। उनमें भी गति लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Uttarakhand Jail : Uttarakhand Jail 

स्टाफ की भी कमी :

Uttarakhand Jail : आईजी कारागार पुष्पक ज्योति का कहना है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जेल बनाया जा रहा है, साथ ही चंपावत में जेल बनना है। उसके लिए भूमि चयनित हो रही है। उधम सिंह नगर में भी जेल का कार्य चल रहा है, साथ ही पुष्पक ज्योति ने बताया कि 3 जेल में कैदियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, और 2 जेलों में अभी प्रक्रिया चल रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शासन से फंड्स मिलेंगे वैसे-वैसे कार्यों में और गति लाई जाएगी, साथ ही आईजी कारागार पुष्पक ज्योति ने बताया कि अभी हमारे पास स्टाफ की भी बहुत कमी है । Uttarakhand Jail

ये भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच जीता ऋषभ और मालेबु का प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *