Russia Ukraine Crisis : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच जीता ऋषभ और मालेबु का प्यार

Uk Tak News

Russia Ukraine Crisis : रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारतीय छात्रों को अब यूक्रेन के पड़ोसियों देश जैसे रोमानिया, हंगरी, और पोलैंड से वापस भारत लाने की व्यवस्था की जा रही है। इस युद्ध के बीच जीता ऋषभ और मालेबु का प्यार जीत गया है। दरअसल उत्तराखंड के ऋषभ ने अपने पालतू कुत्ते मालेबु के बिना वापस वतन लौटने से मना का दिया था और ठान लिया था कि अगर मालेबु उसके साथ ही नहीं जा सकता तो वो भी भारत वापस नहीं आयेगा।

Russia Ukraine Crisis :  Russia Ukraine Crisis

सरकार ने दी एनओसी :

Russia Ukraine Crisis : दरअसल ऋषभ ने अपने डॉगी मालेबु के साथ वापस आने में आ रही कठिनाइयों के बारे में उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार से एनओसी की अनुमति देने का आग्रह किया था। जिसके बाद पेटा ने भी अपील की और भारत सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए पालतू कुत्तों और बिल्लियों को साथ वापस लाने का ज्ञापन दिया और ऋषभ को भी एनओसी मिल गई। आखिरकार ऋषभ कौशिक अपने डॉगी मालेबु के साथ हंगरी से वापस भारत लौट आये हैं और काफी खुश नजर आ रह थे।  Russia Ukraine Crisis

ये भी पढ़ें : त्रिवेंद्र को याद आई ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *