Uttarakhand Government Helicopter : धामी पर खतरे को भांपते हुए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Uk Tak News
Uttarakhand Government Helicopter : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खतरे को भांपते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर पुराना हो गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने शासकीय दौरे इसी हेलीकॉप्टर से करते रहे हैं जिसको लेकर सरकार हेलीकॉप्टर के विकल्प तलाश रही है |

Uttarakhand Government Helicopter :Uttarakhand Governmentनए हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया :

यह हेलीकॉप्टर लगभग 20 साल पुराना हो गया है  अब इसमें तकनीकी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं बची है उसकी जगह अब नया हेलीकॉप्टर लेना ही एकमात्र विकल्प है सूत्रों की मानें तो सरकार लीज पर हेलीकॉप्टर लेगी और नए हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया को शुरू करेगी, हाल ही में सरकार ने हेलीकॉप्टर को लीज पर लेने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे लेकिन शर्तों को देखते हुए कंपनी नहीं आई अब थोड़ी ढील देकर दोबारा कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है |
Uttarakhand Government

Uttarakhand Government Helicopter : जानकारों का मानना है कि हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए लगभग 2 से 3 वर्ष लग सकते हैं क्योंकि हेलीकॉप्टर की मांग के अनुसार ही उसमें निर्माण कार्य को किया जाता है तकनीशियन और पायलट का प्रशिक्षण को भी इसमें शामिल किया जाता है यही वजह है कि सरकार हेलीकॉप्टर खरीदने तक लीज पर हेलीकॉप्टर लेना चाहती है मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर बैठक पहले कर चुके हैं उनका कहना था कि हेलीकॉप्टर खरीदने  की प्रक्रिया के लिए समिति बनाई जाएगी और इसमे किफायत का ध्यान रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *