Aabkari Vibhag : टीम की लेट लतीफि के कारण ठेका माफियाओं के हौसले बुलंद
Aabkari Vibhag : राजधानी देहरादून में ठेका मफ़ियाओ के हौसले बुलंद हैं। ज़िलाधिकारी की कड़ी कार्यवाही के बाद भी ठेका माफियाओं ने दारू में ओवर सेटिंग कर रखी है।
Aabkari Vibhag :
ठेके से ओवर रेटिंग :
दरअसल ठेका माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ज़िलाधिकारी आर राजेश ने आबकारी टीमों को कड़े निर्देश दिए हुए है, आज इसी को चेक करने के लिए हमारी टीमों ने संज्ञान लिया और कई ठेकों पर जाकर ओवर रेटिंग पर जानकारी ली। इस दौरान कारगी चौक पर स्तिथ ठेके से ओवर रेटिंग की शिकायत मिली। जिस पर संवाददाता ठेके पर पहुँचे और वहाँ चल रही दारू पर ओवर रेटिंग पर लोगों से बात की। वहाँ पर मौजूद लोगों ने बताया की ठेके के कर्मचारी उन्हें ओवर रेट में दारू दे रहे हैं।
लेकिन बावजूद इसके आबकारी विभाग की लेट लतीफि के चलते ठेका कर्मचारी मौज काट रहे है और आम जनता को दारू के नाम पर ठगने का काम कर रहे है।
Aabkari Vibhag :आबकारी विभाग के डीईओ का कहना है की कल इस पर कार्यवाही करेंगे यानी की ओवर रेटिंग आज है और मामले का संज्ञान साहब कल लेंगे। इस लेट लतीफि के कारण ही ठेका मफ़ियाओ के होसले बुलंद हो रहे है।
ये भी पढ़ें : धामी पर खतरे को भांपते हुए सरकार ने उठाया बड़ा कदम