Uttarakhand Budget 2022 : धामी सरकार ने आज पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट

Uk Tak News

Uttarakhand Budget 2022 : प्रदेश में आज की पांचवीं विधानसभा का दूसरा बजट सत्र शुरू हुआ। विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 65 हजार 571 करोड़ का बजट सदन के पटल पर पेश किया। इस बजट में अटल आयुष्मान योजना और कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

Uttarakhand Budget 2022 :

Uttarakhand Budget 2022 यहां होगा खर्च :

बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि ये बजट जनता से जिले सुझावों और आत्मनिर्भर बजट बनाया है। इस बजट में सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर और कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस है। अटल आयुष्मान योजना  के लिए 310 करोड़ बजट तो पर्वतीय क्षेत्रों में पटवारियों को बाइक देने के लिए 9.75 करोड़ का प्रावधान है साथ ही प्रदेश का विकास पीपीपी मॉडल पर और सड़क निर्माण के लिए 13.48 करोड़ बजट रखा है।

Uttarakhand Budget 2022

Uttarakhand Budget 2022 :  स्मार्ट सिटी योजना के लिए 205 करोड़ का प्रावधान
ग्रामीण उत्पादों के लिए आइफैड से 700 करोड़ का बजट
पेंशन देने के लिए 1500 करोड़ की धनराशि का प्रावधान
अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर के लिए 55.50 करोड़ का बजट
ओपन जिम के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति
देहरादून से मसूरी परियोजना के लिए 1 हजार 750 की लागत
स्वच्छ पेयजल के लिए 1 हजार 600 करोड़ की योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 43.15 करोड़ का प्रावधान
बागवानी और चाय विकास को लेकर 18.4 करोड़ का बजट

 

ये भी पढ़ें : अग्निपथ स्कीम में ऐसे होगी सेना में भर्ती, रक्षा मंत्री का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *