Uttarakhand Assembly Session 2022: सत्र के पहले दिन पेश हुआ 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट

Uk Tak News

Uttarakhand Assembly Session 2022 : आज विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ और सत्र के पहले दिन सदन में 5440 करोड रुपए रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया, साथ ही महिलाओं को 30% आरक्षण पर मुहर लगी।

Uttarakhand Assembly Session 2022 :

 

Uttarakhand Assembly Session 2022

विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा और दो बार सत्र को स्थगित भी किया गया। सत्र के पहले दिन सदन से लेकर सड़क तक हंगामा देखने को मिला। सत्र में सबसे पहले दिवंगत पूर्व विधायक केदार सिंह फोनिया को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद सत्र की कार्यवाही शुरू हुई और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर विधेयक पेश किया गया। इसके साथ ही सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।

Uttarakhand Assembly Session 2022

Uttarakhand Assembly Session 2022 : वहीं पहले दिन प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। इसके अलावा जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और कार्यवाही नहीं की गई, तो उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी भी दी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े : देहरादून और कुमाऊं के इन शहरों के लिए हेली सेवा शुरू, इतना है किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *