TB Disease : टीबी हो तो भूल कर भी न करें यें काम

Uk Tak News

TB Disease : प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस का प्राथमिक उद्देश्य क्षयरोग से स्वास्थ्य समाज और अर्थव्यवस्था को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इस विश्व महामारी का रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेज़ी लाना है। इस दिवस पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून के छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वैभव छाछरा क्षयरोग से स्वास्थ्य को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूक करते हुए बताते हैं कि टीबी होने के कारण क्या है, लक्षण तथा टीबी से किस तरह बच सकते है-

TB Disease :

TB Disease : प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया जाता है। क्षयरोग विक्ष्व में सबसे घातक संचारी रोगों में से एक है। टीबी या क्षय रोग बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है जो फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करता है लेकिन यह अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है जैसे की आंखें, हड्डी यूटरस और दिमाग़। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, क्षयरोग विक्ष्व भर में होने वाली मौतों के प्रमुख 10 कारणों में से एक हैं।

यें भी पढ़ें :सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ताजपोशी के बाद की गंगा आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *