RBI launch 123 Pay : अब बिना इंटरनेट के पैसे हो सकेंगें ट्रांसफर

Uk Tak News

RBI launch 123 Pay: अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन आपको मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो अब यह सुविधा आरबीआई ने दे दी है। यानी अब कोई भी बिना इंटरनेट के मोबाइल के माध्यम से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेगा।

RBI launch 123 Pay :   RBI launch 123 Pay उपभोक्ताओं को तोहफा :

RBI launch 123 Pay: भारतीय रिजर्व बैंक की आनी आरबीआई ने आज उपभोक्ताओं को एक बड़ी सौगात दी है। इस सर्विस के जरिए पैसों का लेनदेन बिना इंटरनेट के हो सकेगा। आरबीआई ने इसने पेमेंट सिस्टम का नाम UPI 123Pay रखा है। जिसके बाद अब स्मार्टफोन के जरिए उपभोक्ता यूपीआई पेमेंट बिना इंटरनेट की सुविधा के कर पाएंगे।

RBI launch 123 Pay : RBI launch 123 Pay

ऐसी होगी पेमेंन्ट :

RBI launch 123 Pay: : 123Payment सर्विस से मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड को फीचर फोन से लिंक करना होगा और यूपीआई पिन कोड सेट करने के बाद थ्री स्टेप प्रोसेस जैसे कॉल, चुनना और पेमेंट के जरिए पिन बनाकर IVR नंबर को कॉल करके मनी ट्रांसफर हो सकेगा साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए वॉइस बेस्ड का भी इस्तेमाल का सकते हैं। RBI launch 123 Pay

ये भी पढ़ें : जानें 8 मार्च को ही क्यूं मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *